सुहारी

सुहारी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुहारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सादी पूरी नामक पकवान जिसमें पीठी आदि नहीं भरी रहती, —

    उदाहरण
    . कान्ह कुँवर की कनछेदनो है हाथ सुहारी भेली गुर की । —सूर (शब्द॰) । . घी न लगे, सुहारी होय ।(कहा॰) ।

सुहारी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवी-देवता पर चढ़ाई जाने वाली मीठी पूड़ी, मिठाई आदि

सुहारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पूड़ी, कहा. हाती कौ पेट सुहारिन से नइ भरत

सुहारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पूड़ी

    उदाहरण
    . बरन बरन पंगत सब न्यारी, जेवत खोवा पुरी सुहारी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा