सुजात

सुजात के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुजात के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • well-born, born in a noble/prosperous family
  • hence सुजाता (nf)

सुजात के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • उत्तम रूप से जन्मा हुआ, जिसका जन्म उत्तम रूप से हुआ हो
  • विवाहित स्त्री पुरुष से उत्पन्न
  • अच्छे कुल में उत्पन्न, कुलीन
  • सुंदर, शोभन
  • अत्यंत मधुर
  • अच्छी तरह वर्धित या बढ़ा हुआ, लंबा
  • अच्छे ढंग से निर्मित किया हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धृतराष्ट्र के एक पुत्र का नाम
  • भरत के पुत्र का नाम
  • साँड़ (बोद्ध)

सुजात के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • उत्तम कुल में उत्पन्न, सुन्दर

सुजात के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • नेक, अच्छे संस्कार वाला, अच्छे कुल में जन्म लेने वाला

Adjective

  • born in a cultured and well to do family.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा