सुझाव

सुझाव के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सुझाव के मगही अर्थ

  • तथ्य जो सुझाया जाय, पथ प्रदर्शन, दिया गया परामर्श, विचार, सम्मति

सुझाव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a suggestion, proposal

सुझाव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी को कुछ सुझाने की क्रिया, सुझाने या बताने का भाव
  • किसी नई बात, किसी विशेष पक्ष या अंग की ओर ध्यान दिलाना
  • सुझाने या ध्यान दिलाने के लिये कही कही हुई बात, सलाह, मशविरा, राय

सुझाव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुझाव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुझाने की क्रिया, सलाह, विचार, सुझाई हुई बात

सुझाव के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्रस्ताव , सूचना , विज्ञप्ति

अन्य भारतीय भाषाओं में सुझाव के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सुझाउ - ਸੁਝਾਉ

गुजराती अर्थ :

सूचन - સૂચન

सूचना - સૂચના

उर्दू अर्थ :

राए - رائے

मशवरा - مشورہ

कोंकणी अर्थ :

सुचवप

सुचोवणी

सुझाव के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा