sujnii meaning in braj
सुजनी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की बड़ी चद्दर ; आत्मीय
उदाहरण
. चंद्रमुखी रखनी हे नितंबिनि पीनकुचा सुजनी पिकबनी ।
सुजनी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a thick (multi-coloured or single-coloured) bed-sheet
सुजनी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की बड़ी चादर जो कई परत की होती और बिछाने के काम आती है, ऊपर साफ कपड़े देकर इसकी महीन सिलाई की जाती है, यह बींच बीच में बहुत जगहों में सी (सिली) हुई रहती है
- पलंग पर बिछाने की चादर
सुजनी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कशरी, गेदरी, पुराना कपड़ा को जमा कर बनाया गया विछावन
सुजनी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बिछौना जिसमें बहुत पास- पास तागा डाला जाता है
सुजनी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कसीदा काढ़ा हुआ बिछावन;
उदाहरण
. चउकी पर सुजनी बिछा द। -
संयोग
उदाहरण
. आज उनकरा से मिले के सुजनी जुटल बिया।
Noun, Feminine
- embroidered sheet for floor.
- chance, favourable moment.
सुजनी के मगही अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकार का कई तहों का मिला नहाँ बिछावन, नेदरा
सुजनी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अनेक तह कपड़ाकें घन कए टाँकि बनाओल ओछाओन/ओढ़ना
Noun
- rug made of ragged cloth closely and decoratively stitched.
सुजनी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा