सुख

सुख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुख के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आराम

सुख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • happiness, pleasure
  • comfort
  • felicity
  • contentment

सुख के हिंदी अर्थ

सुख्ख, सुक्ख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन की वह उत्तम तथा प्रिय अनुभूति जिसके द्वारा अनुभव करनेवाले का विशेष समाधान और संतोष होता है और जिसके बराबर बने रहने की वह कामना करता है , वह अनुकूल और प्रिय बेदना जिसकी सबको अभिलाषा रहती है , दुःख का उलटा , आराम

    विशेष
    . कुछ लोग सुख को हर्ष का पर्यायवाची समझते हैं, पर दोनों में अंतर है । कोई उत्तम समाचार सुनने अथवा कोई उत्तम पदार्थ प्राप्त करने पर मन में सहसा जो वृत्ति उत्पन्न होती है, वह हर्ष है । परंतु सुख इस प्रकार आकस्मिक नहीं होता, और हर्ष की अपेक्षा अधिक स्थायी होता है । अनेक प्रकार की चिंताओं, कष्टों आदि से निरंतर बचे रहने पर और अनेक प्रकार की वासनाओं आदि की तृप्ति होने पर मन में जो प्रिय अनुभूति होती है, वह सुख है । हमारे यहाँ कुछ लोगों ने सुख को मन का और कुछ लोगों ने आत्मा का धर्म माना है । न्याय और वैशेषिक के अनुसार सुख आत्मा का एक गुण है । यह सुख दो प्रकाक का कहा गया है—(१) नित्य सुख जो परमात्मा के विशेष सुख के अंतर्गंत है और (२) जन्य सुख जो जीवात्मा के विशेष सुख के अंतर्गंत है । यह धन या मित्र की प्राप्ति, आरोग्य और भोग आदि से उत्पन्न होता है । सांख्य और पातंजल के मत से सुख प्रकृति का धर्म है और इसकी उत्पत्ति सत्य से होती है । गीता में सुख तीन प्रकार का कहा गया है— (१) सात्विक जो ज्ञान, वैराग्य और ध्यान आदि के द्वारा प्राप्त होता है । (२) राजसिक जो विषय तथा इंद्रियों के संयोग से उत्पन्न होता है । (जैसे संगीत सुनने, सुंदर रूप देखने, स्वादिष्ट भोजन करने और संभोग आदि से होता है ।) और (३) तामस जो आलस्य और उन्माद आदि के कारण उत्पन्न होता है ।

    उदाहरण
    . वे अपने बाल बच्चों में बड़े सुख से रहते हैं। . जहाँ तक हो सके सबको सुख पहुँचाने का प्रयत्न करना चाहिए। . जे जन भीजै रामरस विकसित कबहुँ न रुक्ख । अनुभव भाव न दरसै ते नर सुक्ख न दुक्ख ।

  • कामना पूर्ति से होने वाला आनंद, आराम; वह अनुभूति जो अपने तन-मन को भाए; आराम की अनुभूति
  • एक वर्णवृत्त

    उदाहरण
    . सुख के प्रत्येक चरण में आठ सगण एवं दो लघु होते हैं ।

  • एक प्रकार का वृत्त जिसके प्रत्येक चरण में
  • वह अनुकूल और प्रिय अनुभव जिसके सदा होते रहने की कामना हो

    उदाहरण
    . तृष्णा का त्याग कर दो तो सुख ही सुख है ।

  • सगण और
  • लघु होते हैं
  • वह प्रिय अनुभूति जो अनुकूल या अभीप्सित वाता वरण या स्थिति की प्राप्ति पर होती है
  • आरोग्य , तंदुरुस्ती
  • स्वर्ग
  • जल , पानी
  • वृद्धि नाम की अष्टवर्गीय ओषधि
  • समृद्धि
  • आसानी , सुभीता , सहूलियत
  • कल्याण , शुभ
  • अभ्युन्नति , वृद्धि , बढ़ती

विशेषण

  • स्वाभाविक, सहज

    उदाहरण
    . जाके सुख मुखबास ते वासित होत दिगंत ।

  • सुख देनेवाला, सुखद
  • प्रसन्न, खुश
  • रुचिकर, मधुर
  • सद्गुणी, पुण्यात्मा
  • योग्य, उपयुक्त

क्रिया-विशेषण

  • स्वाभाविक रीति से, साधारण रीति से

    उदाहरण
    . कहुँ द्विज गण मिलि सुख श्रुति पढ़ही ।

  • शांतिपूर्वक, यथेच्छ्या, सुखपूर्वक, आराम से
  • प्रसन्नता या हर्ष के साथ
  • सरलता से, आसानी से

सुख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुख से संबंधित मुहावरे

  • सुख की नींद सोना

    निश्चिंत होकर आनंद से सोना या रहना, खू़ब मजे़ में समय बिताना

  • सुख मानना

    परिस्थिति आदि की अनुकूलता के कारण ठीक अवस्था में रहना, किसी विशिष्ट परिस्थिति की अनुकूलता के कारण अच्छी तरह प्रसन्न और संतुष्ट रहना

  • सुख लूटना

    यथेष्ट सुख का भोग करना, मौज करना, आनंद करना

सुख के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आत्मा या मनोवृति का वह गुण जिसकी सबको अभिलाषा रहती है

सुख के कन्नौजी अर्थ

सुखु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसी अनुभूति जो तन मन को अच्छी लगे, अनुकूल हो. 2. आराम. 3. आसानी. 4. चैन. 5. सुविधा. 6. आरोग्य

सुख के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हर्ष, चैन, आनन्द, प्रसन्नता

सुख के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन की आनन्दपूर्ण अनुभूति, चिन्ता व कष्टों से मुक्ति, शान्ति, आराम

Noun, Masculine

  • happiness, comfort, pleasure, free from fear or anxiety and distress.

सुख के बुंदेली अर्थ

सुक्ख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुख, आराम

सुख के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आराम , चैन , शांति , इंद्रियों की तृप्ति ; ब्रह्मानंद

    उदाहरण
    . सुख में आइ सबै मिलि बैठत रहत चहूँ दिस घेरे।

सुख के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दुख का उलटा, आत्मा या मन के तृप्त या संतुष्ट होने का भाव; सुविधा, सुपास; आराम, चैन, तंदुरुस्ती

सुख के मैथिली अर्थ

सुखितगर, सुखी

संज्ञा

  • प्रिय अनुभव, आनन्द
  • आराम, सुविधा

  • प्रसन्न

  • प्रसन्न

  • सुखाएल

Noun

  • pleasure, happiness.
  • comfort.

  • happy.

  • happy.

  • dry. See below.

सुख के मालवी अर्थ

विशेषण

  • कष्टरहित, आराम।

अन्य भारतीय भाषाओं में सुख के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सुख - ਸੁਖ

गुजराती अर्थ :

सुख - સુખ

उर्दू अर्थ :

सुख - سکھ

कोंकणी अर्थ :

सुख

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा