सुकुमार

सुकुमार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुकुमार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • delicate, tender

सुकुमार के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके अंग बहुत कोमल हों, अति कोमल, नाज़ुक

    उदाहरण
    . सुकुमार राम ने शिव धनुष को तोड़ दिया।

  • सौंदर्यपूर्ण तथा कोमलतायुक्त, नाज़ुक, सौंदर्ययुक्त, तरुण
  • (पदार्थ) जो सहज में कुम्हला या मुरझा सकता अथवा थोड़ी-सी असावधानी से ख़राब हो सकता हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोमलांग बालक, नाजु़क लड़का
  • ऊख, ईख
  • वनचंपा
  • अपामार्ग, लटजीरा
  • साँवाँ धान
  • कँगनी

    विशेष
    . कँगनी मोटे अन्नों में दूसरी सबसे अधिक बोई जाने वाली फ़सल है।

  • एक दैत्य का नाम

    उदाहरण
    . सुकुमार का वर्णन पुराणों में मिलता है।

  • एक नाग का नाम
  • काव्य का एक गुण

    विशेष
    . जो काव्य कोमल अक्षरों या शब्दों से युक्त होता है, वह सुकुमार-गुण-विशिष्ट कहलाता है।

  • तंबाकू का पत्ता
  • वैद्यक में एक प्रकार का मोदक

    विशेष
    . यह मोदक निसोथ, चीनी, शहद, इलायची और काली मिर्च के योग से बनता है और विरेचक तथा रक्तपित्त और वायु रोगों का नाशक माना जाता है।

सुकुमार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुकुमार के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • जिसके अंग कोमल हो

सुकुमार के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोमल अंगों वाला बालक

    उदाहरण
    . भयो सुरुचि ते उत्तम क्वार, अरु सुनीति के ध्रुव सुकुमार।

  • दैन्य विशेष
  • पत्र

विशेषण

  • अति कोमल, नाज़ुक

सुकुमार के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कोमल

Adjective

  • tender.

सुकुमार के मालवी अर्थ

सुकमार

विशेषण

  • नाज़ुक, सुकोमल, मुलायम, मृदु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा