सुम

सुम के अर्थ :

सुम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुष्प, कुसुम
  • चंद्रमा
  • आकाश, व्योम
  • कर्पूर

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़े या दूसरी चौपायों के खुर, टाप

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पेड़ जो आसाम में होता है और जिसपर 'मूँगा' (रेशम) के कीड़े पाले जाते हैं

सुम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंखुवा, अंकुर, अँखुआ, डाभ, कली, रौंआं

सुम के ब्रज अर्थ

सुअन

पुल्लिंग

  • पुत्र , लड़का , बेटा

    उदाहरण
    . माता पूछति सुधन को बलि गई मेरे बारे ।

सुम के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • चौपायों के खुर, टाप

सुम के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • फूल

Noun, Classical

  • flower.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा