सुमिरन

सुमिरन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुमिरन के कुमाउँनी अर्थ

  • स्मरण करने की क्रिया या भाव, स्मृति, याद, चिन्ता, देवता के नाम का जप

सुमिरन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'सुमिरण'

सुमिरन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुमिरन के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्मरण

सुमिरन के बघेली अर्थ

क्रिया

  • स्मरण, वन्दन, प्रार्थना, किसी का नाम

सुमिरन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • आराध्य के नाम का स्मरण, ध्यान या जाप; मन में लाने अथवा याद करने का भाव; नवधा भक्ति का एक रूप, स्मरण

सुमिरन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्मरण
  • देव-स्मरण

Noun

  • recollection, reminiscences.
  • meditation.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा