sumitra meaning in hindi

सुमित्र

  • स्रोत - संस्कृत

सुमित्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (पुराण) श्रीकृष्ण के एक पुत्र का नाम
  • (महाभारत) अभिमन्यु के सारथी का नाम
  • मगध का एक राजा जो अर्हत् सुव्रत का पिता था
  • गद के एक पुत्र का नाम
  • श्याम का एक पुत्र
  • शमीक का एक पुत्र

    विशेष
    . शमीक एक प्रसिद्ध क्षमा-शील ऋषि थे, जिनके गले में राजा परीक्षित ने मरा हुआ साँप डाल दिया था। इस पर वे तो कुछ भी न बोले,पर इनके पुत्र श्रृंगी ऋषि ने परीक्षित को शाप दिया जिसके कारण सातवें दिन तक्षक के काटने से परीक्षित की मृत्यु हुई थी।

  • वृष्णि का एक पुत्र

    विशेष
    . राजा वृष्णि यदुकुल श्रेष्ठ यदु के बेटे थे।

  • इक्ष्वाकु वंश के अंतिम राजा सुरथ के पुत्र का नाम
  • एक दानव का नाम
  • सौराष्ट्र के अंतिम राजा का नाम

    विशेष
    . कर्नल टाड के अनुसार ये विक्रमादित्य के समसामयिक थे। इन्होंने राजपूताने में जाकर मेवाड़ के राणा वंश की स्थापना की थी। भागवत में इनका उल्लेख है।

  • अच्छा मित्र, सन्मित्र, वफ़ादार दोस्त

विशेषण

  • उत्तम मित्रों वाला

सुमित्र के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा