सुम्न

सुम्न के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुम्न के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऋचा, मंत्र
  • आनंद, प्रसन्नता
  • कृपा, अनुग्रह, रक्षण
  • यज्ञ

सुम्न के अंगिका अर्थ

सुन्न

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शून्य

विशेषण

  • नि:स्तब्ध, निर्जीव

सुम्न के अवधी अर्थ

सुन्न

संज्ञा

  • शून्य; एक रोग जिसमें चमड़ा कड़ा हो जाता है

सुम्न के कन्नौजी अर्थ

सुन्न

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शून्य. 2. हाथ, पैर आदि में रक्त संचार बंद हो जाना जिससे वे निर्जीव जैसे हो जाते हैं, संवेदन रहित

सुम्न के कुमाउँनी अर्थ

सुन्न

विशेषण

  • चुपचाप, मौन, निश्चेष्ट, सुन्ना, निर्जीव, जड़वत, संवेदन रहित

सुम्न के गढ़वाली अर्थ

सुन्न, सुंन', सुंन, सुन्नसट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोना, स्वर्ण

क्रिया

  • सुनना

विशेषण

  • चेतनाहीन, निष्प्राण

विशेषण, पुल्लिंग

  • सुनसान, कलरवरहित वातावरण, सन्नाटा\
  • आधी रात में गाँव में सन्नाटा पसरा था

Noun, Masculine

  • gold.

verb

  • to hear, to listen.

Adjective

  • senseless, lifeless.

Adjective, Masculine

  • dreary,noiseless, a quiet place, stillness.

    उदाहरण
    . अद्धि रात मा गौं सुन्न पड्यूँ छ।

सुम्न के बघेली अर्थ

सुन्न

विशेषण

  • शून्य, एकदम खाली,

सुम्न के बुंदेली अर्थ

सुन्न

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शून्य, अशेषता का प्रतीक, कुछ न होने की स्थिति, निस्तब्धता

    उदाहरण
    . प्र. उतै सुन्न परी ती,

सुम्न के मगही अर्थ

सुन्न

संज्ञा

  • शून्य, सुन्ना

सुम्न के मैथिली अर्थ

सुन्न

विशेषण

  • शून्या दे. सुन

सुम्न के मालवी अर्थ

सुन्न

विशेषण

  • शून्य, अचेत, अचेतन, आकाश सुनसान, स्पन्दनहीन, निश्चेष्ट।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा