सुमुखी

सुमुखी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुमुखी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह स्त्री जिसका मुख सुंदर हो, सुंदर मुखवाली स्त्री
  • दर्पण, आईना
  • संगीत में एक प्रकार की मूर्छना
  • एक अप्सरा का नाम
  • एक वृत्त जिसके प्रत्येक चरण में ११अक्षर होते हैं, इनमें से पहला, आठवाँ तथा ग्यारहवाँ लघु और अन्य अक्षर गुरू होते हैं
  • नील अपराजिता, नीली कोयल
  • शंखपुष्पी, शंखाहुली, कौडियाली

सुमुखी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुमुखी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुन्दर दिखनेवाली स्त्री

सुमुखी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सुन्दर मुहवाली; प्रेमिकाक प्रचलित सम्बोधन-पद

Adjective

  • blessed with charming face, a term of polite address to one's beloved.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा