सुनाम

सुनाम के अर्थ :

सुनाम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • repute, celebrity, fame
  • goodwill

सुनाम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • यश, कीर्ति, ख्याति, प्रसिद्धि
  • समाज में होने वाला अच्छा नाम जो कीर्ति या यश का सूचक होता है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का व्रत जो वर्ष की बारहों शुक्ला द्वादशियों को किया जाता है

    विशेष
    . अगहन महीने की शुक्ला द्वादशी को इस व्रत का आरंभ होता है। अग्निपुराण में इसका बड़ा माहात्म्य लिखा है।

सुनाम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यश, कीर्ति, शुभनाम

सुनाम के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कुनाम का उल्टा, यश, कीर्ति, आदरसहित

सुनाम के मैथिली अर्थ

  • यश, ख्याति, कीर्ति

  • fame.

सुनाम के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा