सुनार

सुनार के अर्थ :

सुनार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुतिया का दूध
  • सोने, चाँदी के गहने आदि बनाने वाली जाति, स्वर्णकार

    उदाहरण
    . माँ ने सुनार से पचास हज़ार के गहने बनवाए।

  • साँप का अंडा
  • चटक पक्षी, गोरा, गौरैया

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुंदर स्त्री

सुनार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a goldsmith

सुनार के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • सोने के गहना बनाने वाला

सुनार के कन्नौजी अर्थ

सुनारु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुनार, सोना-चाँदी के गहने गढ़ने वाला, स्वर्णकार

सुनार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वर्णकार, सोने-चाँदो के गहने गढ़ने वाला

    उदाहरण
    . सौ सुनारेकि यक ल्वारेकि'- सौ सुनारों की चोट एक लोहार की चोट के समान।

सुनार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वर्णकार, सोना चाँदी के गहने गढ़ने वाला

Noun, Masculine

  • goldsmith.

सुनार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोने-चांदी के आभूषणों आदि बनाने का कार्य करने वाली जाति

सुनार के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वर्णकार, गहने बनाने वाला कारीगर

    उदाहरण
    . मन.सुनार तौलत सुघर, साज ब्रटहरा नाप।

सुनार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोनेचाँ दी का काम करना, सोने चाँदी का आभूषण बनान।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा