sunanaa meaning in hindi

सुनना

  • स्रोत - संस्कृत

सुनना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • श्रवणोंद्रिय के द्वारा शब्द का ज्ञान प्राप्त करना , कानों के द्वारा उनका विषय ग्रहण करना , श्रवण करना , जैसे,—फिर आवाज दो, उन्होंने सुना नहोगा , संयो॰ क्रि॰—पड़ना , —रखना
  • किसी के कथन पर ध्यान देना , किसी की उक्ति पर ध्यान- पूर्वक विचार करना , कान देना जैसे,—कथा सुनना, पाठ सुनना, मुकदमा सुनना
  • भली बुरी या उलटी सोधी बातें श्रवण करना , जैसे,—(क) मालूम होता है, तुम भी कुछ सुनना चाहते हो , (ख) जो एक कहेगा, वह चार सुनेगा

सुनना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुनना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सुनना से संबंधित मुहावरे

  • सुनी अनसुनी कर देना

    कोई बात सुनकर भी उसपर ध्यान न देना, किसी बात को टाल जाना

  • सुनी-सुनाई

    जिसे केवल सुनकर जाना गया हो या प्रत्यक्ष देखा न गया हो, सुनी हुई ख़बर जो आँखों से न देखी हो

अन्य भारतीय भाषाओं में सुनना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सुणना - ਸੁਣਨਾ

गुजराती अर्थ :

सांभळवुं - સાંભળવું

उर्दू अर्थ :

सुनना - سننا

कोंकणी अर्थ :

आयकप

सुनना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा