सुंदरी

सुंदरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - सुन्दरि

सुंदरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मनोहर, रोचक
  • भल, नीक

Noun

  • pretty, nice, handsome, beautiful, lovely.
  • good.

सुंदरी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • रूपवती, खूबसूरत

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुंदर स्त्री
  • सितार, इसराज आदि में लगे वे लोहे या पीतल के परदे जो विभिन्न स्वरों के स्थान होते हैं
  • हलदी , हरिद्रा
  • एक प्रकार का बड़ा जंगली पेड़

    विशेष
    . यह पेड़ सुंदर वन में बहुत होता है । इसकी लकड़ी बहुत मजबूत होती है और नाव, संदूक, मेज, कुरसी आदि सामान बनाने के काम में आती और इमारतों में भी लगती है । यह पेड़ खारे पानी के पास ही उग सकता है; मीठा पानी पाने से सूख जाता है ।

  • त्रिपुरसुंदरी देवी
  • एक योगिनी का नाम
  • सवैया नामक छंद का एक भेद जिसमें आठ सगण और एक गुरु होता है

    उदाहरण
    . सब सों गहि पानि मिले रघुनंदन भेंटि कियो सबको सुखभागी । यहि औसर की हर सुंदरी मूरति राखि जपै हिय में अनुरागी । छंदः॰, पृ॰ २४७ । ७

  • बारह अक्षरों का एक वर्णवृत्त जिसमें एक नगण, दो भगण और एक रगण होता है , द्रुतविलंबित , ८, तेईस अक्षरों की एक वर्णवृत्ति जिसमें क्रमशः दो सगण, एक भगण, एक सगण, एक नगण, दो जगण और एक लघु तथा एक एक गुरु होता है , छंदप्रभाकर में इसे 'सुंदरि' कहा है

    उदाहरण
    . सस भा स तजो जों लगि सखि ! ढूँढ़ौं कुंजगली बिछुरी हरि सोँ ।

  • एक प्रकार की मछली
  • माल्यवान राक्षस की पत्नी जो नर्मदा नामक गंधर्वी की कन्या थी
  • श्वफल्क की कन्या का नाम (को॰)
  • वैश्वानर की एक दुहिता (को॰)

सुंदरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुंदरी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सुंदरी के अंगिका अर्थ

सुन्दरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अच्छी मुख वाली स्त्री

सुंदरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रूपवता स्त्री

    उदाहरण
    . इत सुंदरी विचित्र उतहिं घनश्याम सलोना । . इत सुंदरी विचित्र उतहिं घनश्याम सलोना ।

  • हल्दी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा