सुपारी

सुपारी के अर्थ :

सुपारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • betel-nut
  • areca-nut

सुपारी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारियल की प्रजाति का एक उष्णकटिबंधीय पेड़ जिसके फल पान के साथ खाए जाते हैं , कसैली , छालिया , डली , पुंगीफल

    विशेष
    . यह वृक्ष ४० ते १०० फुट तक ऊँचा होता है । इसके पत्ते नारियल के समान ही झाड़दार और एक से दो फुट तक लंबे होते हैं । सींका ४-६ फुट लंबा होता है । इसमें छोटे छोटे फूल लगते हैं । फल १ । ।-२ इंच के घेरे में गोलाकार या अंडाकार होते हैं और उनपर नारियल के समान ही छिलके होते हैं । इसके पेड़ बंगाल, आसाम, मैसूर, कनाड़ा, मालाबार तथा दक्षिण भारत के अन्य स्थानों में होते हैं । सुपारी (फल) टुकड़े करके पान के साथ खाई जाती है । यों भी लोग खाते है । यह औषध के काम में भी आती है । वैद्यक के अनुसार यह भारी, शीतल, रुखी, कसैली, कफ-पित्त-नाशक, मोहकारक, रुचिकारक दुर्गंध तथा मुँह की निरसता दूर करनेवाली है ।

  • लिंग का अग्र भाग जो प्रायः सुपारी (फल) के आकार का होता है , (बाजारू)

सुपारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुपारी से संबंधित मुहावरे

  • सुपारी लगना

    सुपारी का कलेजे में अटकना , सुपारी खाते समय, कभी कभी पेट में उतरते समय अटक जाती है , इसी को सुपारी लगना कहते हैं

सुपारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारियल की जाति का एक वृक्ष जिसके फल टुकड़े टुकडे काटकर पान के साथ खाये जाते हैं

सुपारी के अवधी अर्थ

सोपारी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुपाड़ी; लिंग का मुँह

सुपारी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारियल की प्रजाति का एक पेड़. 2. इस पेड़ का फल जो पान के साथ या अलग से मुख शुद्धि के निए खाया जाता है

सुपारी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुपारी का पेड़ और फल

Noun, Feminine

  • tree of betel-nut and its fruit. Areca catechu.

सुपारी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कसैली

सुपारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • नारियल की जाति का एक फल , इसके टुकड़े पान के बीड़े में रखकर खाये जाते हैं पुंगीफल

    उदाहरण
    . लौंग नारियल दाख सुपारी कहा लादे इन आवै।

सुपारी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • नारियल की जाति का एक पेड़ तथा उसका फल जो पान के साथ अथवा मुखशुद्धी के रूप में खाया जाता है, इसका मंगलकार्यों या औषधियों में भी प्रयोग करते हैं

सुपारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • 'सोपारा बन्दरगाहसँ आएल', गूआ, पूगीफल

Noun

  • areca, a variety of betel nut formerly imported through Sopara harbour.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा