सुफल

सुफल के अर्थ :

  • अथवा - सुफव

सुफल के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • फलयुक्त, फल दाता, फल उत्पन्न करने वाला, शुभ, सफल, कामयाब

    उदाहरण
    . 'सुफल है जया खोई का गणेश

  • खोली के गणेश सुफल हो जाइए

सुफल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • good/welcome result
  • hence सुफलला (fem. form)

सुफल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा अमलतास, कर्णिकार
  • बादाम
  • अनार, दाड़िम
  • बैर, बदर
  • मूँग, मुद्ग
  • कैथ, कपित्थ
  • बिजौरा नीबू, मातुलुंग
  • सुंदर फल
  • अच्छा परिणाम

विशेषण

  • सुंदर फलवाला (अस्त)
  • सुंदर फलों से युक्त
  • सफल, कृतकार्य, कृतार्थ, कामयाब

सुफल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुन्दर फल, अच्छा परिणाम

सुफल के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • तीर्थ (विशेषकर गया) का मुख्य फल

सुफल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सफल

सुफल के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • शुभ फल, अच्छा नतीजा

Adjective

  • fruitful,successful.

सुफल के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • अच्छा फल

सुफल के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • सुफल, पूर्ण काम

सुफल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बिजोरा नीबू ; कैथ , कपित्थ; मूंग ; छोटा अमलतास ; बादाम; अनार, ८. कणिकार , ९. बैर , बदरी फल

    उदाहरण
    . अब सुफल छाडि कहा सेवर को धाऊँ।

  • फलीभूत

    उदाहरण
    . सुफल होत हैं प्रथम ही, पीछे प्रगटत फूल ।

सुफल के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • उत्तम फल, मनलायक नतीजा

सुफल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • नीक फल देनिहार, सार्थक

Adjective

  • successful, effective, rewarding.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा