सुरा

सुरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुरा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • शराब, दारू।

सुरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • wine, liquor

सुरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मद्य, मदिरा, वारुणी, शराब, दारु

    विशेष
    . समुद्र मंथन के समय निकले रत्नों में सुरा भी थी। आजकल कुछ विशिष्ट प्रकार के फलों, रसों, अन्नों आदि को सड़ाकर उनका भभके से खींचकर निकाला जाने वाला नशीला रस सुरा कहलाता है।

    उदाहरण
    . सर्वप्रथम असुरों ने सुरा पान किया था।

  • जल, पानी
  • पीने का पात्र
  • सर्प, साँप
  • सोम

सुरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मद्य, जल, पानी

सुरा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शराब, आसव, नशीली मदिरा

सुरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महालक्ष्मी पूजन के लिए बनाए जाने वाले छोटे-छोटे ठेंटरा

सुरा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मद्य, मदिरा

    उदाहरण
    . चरनोदक की छाँड़ि सुधा रस सुरा पान अंचवौ।

  • जल, पानी

सुरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मदिरा

Noun, Feminine

  • wine

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा