सुरखी

सुरखी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

सुरखी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाल रोशनाई, पिसी हुई लाल मिट्टी जो जुड़ाई में लगती है

सुरखी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ईंट का बुरादा

सुरखी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चूने के गारे में मिलाने के लिए ईटों का चूना, लालामी

सुरखी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ईंट का महीन चूर्ण, जिसमें चूना मिला कर मकान (ईंट की जोड़ाई) बनता है;

    उदाहरण
    . सुरखी से घर बनत रहे।

Noun, Feminine

  • fine brick dust.

सुरखी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गहरा लाल रंग; लाली; प्रतिष्ठा, इज्जत; पकी ईंट का चूर्ण; शीर्षक, मथेला

सुरखी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पाकल पजेबाक बुकनी जे चून आदिक सङ्ग घोरि लेबाइ-जोड़ाइ कएल जाइत अछि
  • लाली

Noun

  • pulverized brick used as mortar, brick dust.
  • redness.

सुरखी के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुर्ख, इमारत के काम में आने वाला गेरू या मसाला जो प्रायः पत्थर, ईंटे पीसकर बनाया जाता है,

विशेषण

  • लालिमायुक्त नशे की हालत में आँखों में सुर्खी या लालिमायुक्त डोरे होना,लाल स्याही, मस्ती या मस्त होना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा