surang meaning in english
सुरंग के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a tunnel
- mine
सुरंग के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसका रंग सुंदर हो, सुंदर रंग का, अच्छे रंग का
- सुंदर, सुडौल, उ, — (क) सब पुर देखि धनुषपुर देख्यो देखे महल सुरंग, — सूर (शब्द॰), (ख) अलकवलि मुक्तावालि गूँथी डोर सुरंग बिराजै, सूर (शब्द॰), (ग) गति हेरि कुरंग कुरंग फिरै चतुरंग तुरंग सुरंग बने, — गि॰ दास (शब्द॰)
-
रसपूर्ण
उदाहरण
. रसनिधि सुंदर मीत के रंग चुचौहें नैन । मन पट कौं कर देत हैं तुरत सुरंग ये नैन । - लाल रंग का, रक्तवर्ण, उ, — पहिरे बसन सुरंग पावकयुत स्वाहा मनो, — केशव (शब्द॰)
-
निर्मल, स्वच्छ, साफ
उदाहरण
. अति बदन शोभ सरसी सुरंग । तहै कमल नयन नासा तरंग ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- शिंगरफ, हिंगुल
- पतंग, बक्कम
- नारंगी, नागरंग
- रंग के अनुसार घोड़ों का एक भेद
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जमीन या पहाड़ के नीचे खोदकर या बारुद से उड़ाकर बनाया हुआ रास्ता जो लोगों के आने जाने के काम में आता है , ज��से, — इस पहाड़ में रेल कई सुरंगें पार करके जाती हैं
-
किले या दीवार आदि के नीचे जमीन के अंदर खोदकर बनाया हुआ वह तंग रास्ता जिसमें बारुद आदि भरकर उसमें आग लगाकर किला या दीवार उड़ते हैं
उदाहरण
. भरि बारुद सुरंग लगावै । पुरी सहित जदु भटन उड़वै । -
एक प्रकार का यंत्र जिसमें बारुद से भरा हुआ एक पीपा होता हैं और जिसके उपर एक तार निकला हुआ होता हैं
विशेष
. यह यंत्र समुद्र में डुबा दिया जाता है और इसका तारा उपर की ओर उठा रहता हैं । जब किसी जहाज का पैदा इस तार से छु जाता है, तो अपनी भीतरी विद्युत् शक्ति की सहायता से बारुद में आग लग जाती है जिसके फूटने से ऊपर का जाहाज फटकर डूब जाता है । इसका व्यवहार प्रायः शत्रुओं के जहाजों को नष्ट करने में होता है । - वह सुराख जो चोर लोग दीवार में बनाते हैं , सेंघ , क्रि॰ प्र॰ —लगाना
सुरंग के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसुरंग के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसुरंग से संबंधित मुहावरे
सुरंग के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भूमि या पहाड़ खोदकर बनाया हुआ मार्ग सेंध
सुरंग के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मकान के नीचे खोद कर बनाया हुआ गुप्त मार्ग. 2. जमीन के नीचे खोदकर बनायी हुई नाली, जिसमें बारूद बिछाकर किले की दीवार या चट्टान आदि उड़ाते है
सुरंग के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भूमि के अन्दर जमीन खोदकर बनाया गया तंग व गुप्त मार्ग, पानी के निकासी के लिये किसी मकान या किले अथवा गढ़ या दीवार के अन्दर से होता हुआ भूमितल में बना रास्ता
Noun, Feminine
- a tunnel,a hidden route, underground passage.
सुरंग के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- लम्बा
सुरंग के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- लाल रंग, लुभावने रंग में रंगी हुई, अच्छा, भीजत सुरंग चुनरिया (लो.गी.)
सुरंग के मैथिली अर्थ
सुरङ, सुरङ्ग
- दे. सुरङ्ग
संज्ञा
- धरतीक तरमे बनाओल बाट/बीहरि
Noun
- tunnel.
सुरंग के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- ज़मीन को अन्दर से पोला करके बनाया गया भाग, गुफा, वि. अच्छे रंग का, लाल रंग का
अन्य भारतीय भाषाओं में सुरंग के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सुरंग - ਸੁਰੰਗ
गुजराती अर्थ :
बोगदुं - બોગદું
सुरंग - સુરંગ
उर्दू अर्थ :
सुरंग - سرنگ
कोंकणी अर्थ :
बोगदो
सुरंग
मिनाखण
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा