सुरति

सुरति के अर्थ :

सुरति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्थिति, हाल
  • समाचार, वार्ता
  • मुह, आकृति, बगए-बानि
  • स्मृति, ध्यान
  • मैथुन

Noun

  • state of affairs.
  • news.
  • face, appearance.
  • recollection.
  • cohabitation.

सुरति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • memory, recollection
  • amorous dalliance, sexual enjoyment

सुरति के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विहार, भोगविलास, कामकेलि, मैथुन, संभोग

    उदाहरण
    . विरची सुरति रघुनाथ कुंजधाम बीच, काम बस नाम करे ऐसे भाव थपनो । जघनि सो मसकै सिकोरै नाक, ससकै मरोरै भौह हंस कै सरीर डारै कपनो ।

  • पति पत्नी का वह प्रेम जो काम-वासना की तृप्ति से उत्पन्न होता है, सुंदर रति; मनोहर रति; काम-क्रिया; भोग-विलास
  • स्मरण, सुधि, चेत

    उदाहरण
    . छिनछिन सुरति करत यदुपति की परत न मन समुझायो। गोकुलनाथ हमारे हित लगि लिखिहू क्यों न पठायो।

  • योग-साधना की एक अवस्था

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'सूरत'

    उदाहरण
    . सोवत जागत सपनबस रस रिस चैन कुचैन । सुरति श्यामवन की सुरति बिसरेहू बिसरै न ।

सुरति के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुरति के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सुरति के अवधी अर्थ

सुरता

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्मृति

सुरति के कन्नौजी अर्थ

  • स्मृति, ध्यान

सुरति के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • भोग विलास , संभोग ; स्मरण , सुधि

सुरति के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सम्भोग, स्मृति।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा