सुरख

सुरख के अर्थ :

सुरख के मालवी अर्थ

विशेषण

  • सुर्ख, लाल रंग।

सुरख के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • red, ruddy

सुरख के हिंदी अर्थ

सुर्ख़, सुरुख

फ़ारसी ; विशेषण

  • रक्त वर्ग का, लाल
  • जो रक्त वर्ण का हो
  • सुंदर रूप या आकृतियुक्त; ख़ूबसूरत
  • रक्त-वर्ण, लाल रंग का, भबुका, चहचहा, एक प्रकार की छोटी चिड़िया जिसके पर लाल रंग के होते हैं
  • प्रसन्न
  • दयालु
  • गहरा लाल
  • अनुकूल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गहरा लाल रंग
  • रक्त-वर्ण

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घुँघुची , गुंजा , एक रत्ती
  • गंजीफा की एक क्रीड़ा [को॰]

सुरख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुरख के कन्नौजी अर्थ

सुर्ख

फ़ारसी ; विशेषण

  • लाल

सुरख के गढ़वाली अर्थ

  • चुपचप, बिना किसी हो-हल्ला के

  • silently, stealthily

सुरख के बज्जिका अर्थ

सुरुख

संज्ञा

  • लाल

सुरख के मगही अर्थ

सुरखा, सुर्ख

विशेषण

  • लाल, लाल रंग का

सुरख के मैथिली अर्थ

सुरुख

विशेषण

  • लाल

Adjective

  • red.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा