सुरमई

सुरमई के अर्थ :

सुरमई के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • dark grey, of the colour of सुरमा

सुरमई के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • सुरमे के रंग का, हलका नीला, सफेदी लिए नीला या काला, सुरमें (काजल) के रंग का

    उदाहरण
    . रेहाना की सुरमई आँखे मोहक हैं ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का रंग जो सुरमे के रंग से मिलता जुलता या हलका नीला होता है
  • इस रंग में रंगा हुआ एक प्रकार का कपड़ा जो प्राय: अस्तर आदि के काम में आता है
  • इस रंग का कबूतर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की चिड़िया जो बहुत काली होती हैं तथा जिसकी गरदन हरे रंग की और चमकदार होती है

सुरमई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुरमई के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार का कपड़ा जो सुरमे के रंग का होता है; सुरमे का रंग

सुरमई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का कपड़ा जो सुरमे के रंग का होता है
  • सुरमे के रंग का

सुरमई के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • हल्के नीले रंग का

सुरमई के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • सुरमा जैसा, स्लेटी, सफे दी, नीला, काला मिला हुआ

सुरमई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रंग विशेष

सुरमई के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा, विशेषण

  • सुरमे के रंग का, हल्का नीला
  • हल्का नीला रंग

सुरमई के मालवी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • सुरमे के रंग का, हल्का नीला रंग, इस रंग में रंगा कपड़ा, घोड़ा।

सुरमई के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा