सुरमई

सुरमई के अर्थ :

सुरमई के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • सुरमे के रंग का, हलका नीला, सफेदी लिए नीला या काला, सुरमें (काजल) के रंग का

    उदाहरण
    . रेहाना की सुरमई आँखे मोहक हैं ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का रंग जो सुरमे के रंग से मिलता जुलता या हलका नीला होता है
  • इस रंग में रंगा हुआ एक प्रकार का कपड़ा जो प्राय: अस्तर आदि के काम में आता है
  • इस रंग का कबूतर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की चिड़िया जो बहुत काली होती हैं तथा जिसकी गरदन हरे रंग की और चमकदार होती है

सुरमई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुरमई के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • dark grey, of the colour of सुरमा

सुरमई के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार का कपड़ा जो सुरमे के रंग का होता है; सुरमे का रंग

सुरमई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का कपड़ा जो सुरमे के रंग का होता है
  • सुरमे के रंग का

सुरमई के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • हल्के नीले रंग का

सुरमई के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • सुरमा जैसा, स्लेटी, सफे दी, नीला, काला मिला हुआ

सुरमई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रंग विशेष

सुरमई के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा, विशेषण

  • सुरमे के रंग का, हल्का नीला
  • हल्का नीला रंग

सुरमई के मालवी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • सुरमे के रंग का, हल्का नीला रंग, इस रंग में रंगा कपड़ा, घोड़ा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा