सुरता

सुरता के अर्थ :

सुरता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिन्ता, ध्यान, चेत सुध

सुरता के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुर या देवता का भाव या कार्य
  • देवत्व
  • सुरसमुह, देवसमूह, देव जाति
  • संभोग का आनंद
  • पत्नी, स्त्री॰
  • एक अप्सरा का नाम
  • एक अप्सरा

    उदाहरण
    . सुरता का वर्णन पुराणों में मिलता है ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की बाँस की नली जिसमें से दाना छोड़कर बोया जाता है
  • सुर या देवता होने का भाव; देवत्व
  • याद; स्मृति
  • ध्यान
  • चेत; सुध
  • वह गुण जिसके कारण देवताओं की प्रतिष्ठा मानी जाती है, देवत्व
  • सुर अर्थात् देवता होने की अवस्था या भाव

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिंता, ध्यान
  • चेत, सुध, उ, — छाँड़ि शासना बौध की अरहंत की ना मानि, सुरता छाँड़ि पिशाचता काहै को करि बानि, — (शब्द॰)

हिंदी ; विशेषण

  • ध्यान लगानेवाला, ध्यानी
  • समझदार, होशियार, बुद्धिमान्, सयाना, चालाक

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'श्रोता'

सुरता के अवधी अर्थ

  • स्मृति

सुरता के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ध्यान, खयाल, विचार, याद, स्मरण

Noun, Masculine

  • concentration of mind, thought,remembrance.

सुरता के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • याद, स्मृति,ध्यान

सुरता के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • देवसमूह ; संभोग आनंद ; अप्सरा विशेष

सुरता के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सुध, याद, ध्यान; सुधबुध, चेत

सुरता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्मृति

Noun

  • recollection.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा