सुश्री

सुश्री के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुश्री के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • an honorofic prefixed to the name of a woman married or unmarried

सुश्री के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • स्त्रियों के नाम के पूर्व आदरार्थ प्रयुक्त

    उदाहरण
    . सुश्री पद्मा देवी।

  • बहुत सुंदर, शोभायुक्त
  • बहुत धनी, अमीर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्री के नाम के आगे लगाया जाने वाला एक आदरसूचक संबोधन

    विशेष
    . पहले यह संबोधन किसी अविवाहित स्त्री को सम्मान देने के लिए लगाया जाता था, लेकिन वर्तमान में विवाहित या अविवाहित सभी कन्याओं या स्त्रियों के नाम के पहले इस शब्द को लगाने का प्रचलन शुरू हो गया है।

    उदाहरण
    . इस सभा में सुश्री रमा पवार और सुश्री उर्मिला नागराजन भी हिस्सा ले रही हैं ।

सुश्री के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कुमारी

Adjective

  • miss

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा