सुत

सुत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुत्र, आत्मज, बेटा, लड़का
  • पुत्र; बेटा; आत्मज
  • बीस की संख्या, कोड़ी
  • (पुराण) दसवें मनु का एक पुत्र
  • दसवें मनुका पुत्र
  • जन्मकुंडली में लग्न से पाँचवाँ घर
  • राजा
  • नरेश, भूपति, राजा
  • सोमरस
  • निचोड़ा हुआ सोमरस
  • सोम याग
  • सोमबलि

विशेषण

  • पार्थिव
  • उत्पन्न, जात
  • उड़ेला हुआ
  • निचोड़कर निकाला हुआ

सुत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a son
  • hence सुता (nf)

सुत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेटा, धागा, रेशा

क्रिया

  • सोना

सुत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गले पर पहना जाने वाला हंसुल, ग्रीवा पर से पहनी जाने वाली भारी चाँदी की वलयाकार हँसुली

सुत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सूत्र | संबंध

    उदाहरण
    . सुत सों सुत रह्यो जान को न गार्यो ।

  • पुत्र

    उदाहरण
    . धन सुत दारा काम न आवै ।

सुत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पुत्र, बेटा, लड़का

सुत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बेटा

Noun

  • son.

सुत के मालवी अर्थ

  • रुई से बना कच्चा धागा, पुत्र, सूत्र।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा