सुतल

सुतल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुतल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सात पाताल लोकों में से एक (किसी पुराण के मत से दूसरा और किसी के मत से छठा) लोक

    विशेष
    . भागवत के अनुसार इस पाताल लोक के स्वामी विरोचन के पुत्र बलि हैं । देवीभागवत में लिखा है कि विष्णु भगवान् ने बलि को पाताल भेजकर संसार की सारी संपदा दी थी और स्वयं उसके द्रार पर पहरा देते थे । एक बार रावण ने इसमें प्रवेश करना चाहा था, पर विष्णु भगवान् ने उसे अपने पैर के अँगूठे से हजारों योजन दूर फेंक दिया । विशेष दे॰ 'लोक १' ।

  • किसी बड़े भवन की नींव

सुतल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सप्त अधोलोकों में से एक

सुतल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पुराणों के अनुसार सात पातालों में एक

अकर्मक क्रिया

  • दे. 'सूतल'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा