सुतर

सुतर के अर्थ :

सुतर के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'शुतुर'

    उदाहरण
    . भरि चले सुतर रभ एक राह । बीसल तड़ाग दिय दारिगाह । . सबके आगे सुतर सवार अपार शृंगार बनाए । धरे जमूरक तिन पीठिन पर सहित निसान सुहाये ।-रघुराज (शब्द॰) ।

  • 'सुतर'

    उदाहरण
    . सुधरि मुबारक तिय बदन परी अलक अभिराम । मनौ सौम पर सूत ह्वै राखी सुतहर काम ।


संस्कृत ; विशेषण

  • सुख से तैरने या पार करने योग्य, जो सुख या आराम से पार किया जा सके, (नदी आदि)
  • जो सुख या आराम से तैरकर या नाव आदि से पार किया जा सके

सुतर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सुतर के कन्नौजी अर्थ

सुतुर

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊँट

सुतर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा

  • संस्तर सोतर, शैया, पलंग (टर्नर)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा