सुथरा

सुथरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुथरा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • स्वच्छ , निर्मल , साफ

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग प्रायः 'साफ' शब्द के साथ होता है । जैसे,—साफ सुथरा मकान । साफ सुथरी भाषा = परिष्कृत भाषा ।

    उदाहरण
    . मोतिन माँग भरी सुथरी लसै कंठ सिरीगर सी अवगाही । . लरिकाई कहुँ नेक न छाँड़त सोई रहो सुथरी सेजरियाँ । आए हरि यह बात सुनत ही धाइ लिये यशुमति महतरियाँ ।

सुथरा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • स्वच्छ, निर्मल

सुथरा के ब्रज अर्थ

सुथरी, सुथरे

विशेषण

  • साफ , स्वच्छ , निर्मल

    उदाहरण
    . बिथुरि अलक सुथरे आनन पर अति आनंद भरो उर हरि के।

सुथरा के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'सुत्थर'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा