सुतली

सुतली के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सुतली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रूई, सन या इसी प्रकार के और रेशों के सूतों या डोरों को एक में बटकर बनाया हुआ लंबा और कुछ मोटा खंड जिसका उपयोग चीजें बाँधने, कुएँ से पानी खींचने, पलंग बुनने तथा इसी प्रकार के और कामों में होता है, रस्सी, डोरी, सुतरी

सुतली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • twine, thin rope

सुतली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डोरी, रस्सी

सुतली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • सनकी पतली डोरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा