सूदन

सूदन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सूदन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • विनाश करने वाला, मार डालने वाला, जैसे—मधुसूदन, रिपुसूदन

    उदाहरण
    . नमो नमस्ते बारंबार। मदन सूदन गोबिंद मुरार।

  • प्यारा, प्रिय

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वध या विनाश करने की क्रिया, मार डालना, हनन
  • अंगीकार या स्वीकार करने की क्रिया, अंगीकरण
  • फेंकने की क्रिया, फेंकना
  • हिंदी के एक प्रसिद्ध कवि का नाम जो मथुरा के रहने वाले थे और जिनका लिखा 'सुजानचरित्र' वीर रस का एक प्रसिद्ध काव्य है

सूदन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सूदन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a Sanskrit suffix used to denote a killer/destroyer/conqueror of (as रिपुसूदन, मधुसूदन, etc.)

सूदन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • विनाश करने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वध करने की क्रिया, हनन
  • स्वीकृति, अंगीकरण
  • वीर रस के एक ख्यातिनाम कवि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा