सूई

सूई के अर्थ :

सूई के कन्नौजी अर्थ

  • लोहे की पतली नोंकदार तार जिसके एक सिरे पर बने छेद में धागा डालकर कपड़े की सिलाई करते हैं 2. तराजू का काँटा. 3. घड़ी, कुतुबनुमा आदि का काँटा. 4. कपास, अनाज आदि का अँखुआ. 5. शरीर में तरल दवाएँ पहुचाने वाली डाक्टर की सिरिंज

सूई के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • किसी उपकरण आदि में वह तार या काँटा जो किसी विशेष परिमाण, अंक, दिशा आदि का सूचक होता है

    उदाहरण
    . इस घड़ी की घंटे वाली सूई रुक गई है ।

  • धातु का वह पतला उपकरण जिसके छेद में धागा पीरोकर कपड़ा आदि सीते हैं

    उदाहरण
    . कपड़ा सीते वक़्त सीता के हाथ में सूई चुभ गई ।

  • चिकित्सा-क्षेत्र में नली के आकार का एक छोटा उपकरण जिससे शरीर की नसों या रक्त में तरल दवाएँ पहुँचाई जाती हैं

सूई के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नोकदार तार जिसके एक सिरे पर छेद होता है जिसमें डोरा डालकर कपड़ा सीते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा