सूझ

सूझ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सूझ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूझने का भाव
  • दृष्टि , नजर
  • मन में उत्पन्न होनेवाली अनुठी कल्पना , उद्भावना , उपज , जैसे—कवियों की सूझ

सूझ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दृष्टि, उदभावना

सूझ के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दृष्टि, समझ-बूझ

सूझ के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक

  • दृष्टि , नजर ; उपज ; अनूठी मानसिक कल्पना
  • दिखलाई पड़ना, नजर आना , ध्यान में आना

    उदाहरण
    . पल सूझै सूझे बहुत बूझे इतिक मसाल ।

सूझ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • समझ, बुद्धि, समझदारी, अनूठी कल्पना या विचार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा