सूल

सूल के अर्थ :

सूल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरछा , भाला , साँग

    उदाहरण
    . लिए सूल सेल पास परिघ प्रचंड दंड भाजन सनीर धीर धरे धनुबान हैं । . वर्म चर्म कर कृपान सूल सैल धनुषबान, धरनि दलनि दानव दल रन करालिका—तुलसी । ग्रं॰, पृ॰ ४६२ ।

  • कोई चुभनेवाली नुकीली चीज , काँटा

    उदाहरण
    . ऐती नचाइ कै नाच वा राँड को लाल रिझावन को फल येती । सेती सदा रसखानि लिए कुबरी के करेजनि सूल सी भेती । . सर सों समीर लाग्यो सूल सों सहेली सब विष सों बिनोद लाग्यो बन सों निवास री ।

  • भाला चुभने की सी पीड़ा , कसक

    उदाहरण
    . बसिहौं बन लखिहौं मुनिन भखिहौं फल दल मूल । भरत राज करिहैं अवधि मोहि न कछु अब सूल ।

  • दर्द , पीड़ा , जैसे—पेट में सूल , क्रि॰ प्र॰—उठना , —मिटना , विशेष—इस शब्द का स्त्रीलिंग प्रयोग भी सूर आदि कवियों में मिलता है , जैसे—मेरे मन इतनी सूल रही , —सूर (शब्द॰)
  • माला का ऊपरी भाग , माला के ऊपर का फुलरा

    उदाहरण
    . मनि फूल रचित मखतूल की झूल न जाके तूल कोउ । सजि सोहे उघारि दुकुल वर सूल सबै अरि शूल सोउ ।

सूल के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • दर्द

सूल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • वर्जना
  • चुभने वाली वेदना, पीड़ा. 2. भाला, बरछा

सूल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाण, शूली, एक शस्त्र, बरछा, भाला, त्रिशूल

    उदाहरण
    . 'पड़ि बै मन्तर तब छोड़ि दिया सूल'

  • मंत्र पढ़कर तब सूल छोड़ देना

सूल के गढ़वाली अर्थ

शूल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लम्बा और नुकीला कांटा; पीड़ा, पेट की तीव्र वेदना
  • कांटा चुभना

    उदाहरण
    . सूकै पिड़ा

  • पेट का दर्द

Noun, Masculine

  • spike; pangs,sharp pain in the bowels.

    उदाहरण
    . शूल चुभणु

सूल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेट की पीड़ा, मुहा. सूल उठबो-पेट में दर्द होना

सूल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बरछा , भाला, कांटा; कसक , पीड़ा

    उदाहरण
    . ज्यों नृप हनि करि बाज, पछितानो उर सूल बो०/६८

  • माला का ऊपरी भाग ; त्रिशूल

सूल के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • बछे की तरह का एक प्राचीन अस्त्र, बर्छा, भाला; लंबा काटा; कांटा चुभने की-सी पीड़ा; ज्योतिष का एक अशुभ योग, दिशाशूल; वायु के के प्रकोप का दर्द; औंव पड़ने का रोग; दर्द, पीड़ा, टीस

सूल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दर्द, वेदना, विशेषतः आन्तरिक

Noun

  • pain, colic pain; agony.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा