suulii meaning in malvi
सूली के मालवी अर्थ
विशेषण
- फाँसी का फन्दा, शूल।
सूली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- gallows, gibbet
सूली के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
प्राणादंड देने की एक प्राचीन प्रथा जिसमें दंडित मनुष्य एक नुकीले लोहे के डंडे पर बैठा दिया जाता था और उसके ऊपर मुँगरा मारा जाता था, सलीब
विशेष
. प्राणदंड की एक प्राचीन प्रणाली जिसमें दंडित मनुष्य एक नुकीले लोहे के डंडे पर बैठा दिया जाता था और उसके सिर पर मुंगरे से आघात किया जाता था। इससे नीचे से ऊपर तक उसका सारा शरीर छिद जाता था और वह मर जाता थाउदाहरण
. अंग्रेजों ने अनेक स्वतंत्रता सेनानियों को सूली पर चढ़ाया । - फाँसी , क्रि॰ प्र॰—चढ़ना , —चढ़ाना , —देना , —पाना , —मिलना
- एक प्रकार का नरम लोहा जिसकी छड़ें बनती हैं , — (लुहार)
- अत्यधिक कष्ट या परेशानी की स्थिति।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- दक्षिण दिशा, (लशकरी)
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
महादेव, शिव
उदाहरण
. चंदन की वर चौकी पै बैठि जु न्हाई जुन्हाई सी जोति समूली । अंबर के धर अंबर पूजि वरंवर देव दिगंबर सूली ।
सूली के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसूली के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्राण दण्ड की एक प्राचीन रीति जिसमें अपराधी नुकीले डंडे के ऊपर बैठा दिया जाता था और उसके मस्तक पर चोट दी जाती थी, फॉसी
सूली के कन्नौजी अर्थ
सूरी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मृत्युदंड देने का एक तरीका
सूली के गढ़वाली अर्थ
सूळि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्राणदण्ड, प्राणदण्ड देने की एक विधि
Noun, Feminine
- gallows, death by hanging, iron bar used for hanging a criminal to death.
सूली के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मृत्युदण्ड देने का पुराना साधन (सीमित एवं लो.सा. में प्रयुक्त)
सूली के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का नोंकदार मुगरा जिसपर मृत्युदंड प्राप्त अपराधी चढ़ाकर कष्ट के साथ मारे जाते थे, लोहा विशेष
उदाहरण
. –ताहि सूल पर सूली दियौ, ताको बदलो तुमसौं लियो। - दक्षिण दिशा ; देखिए : 'शंकर'
सूली के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- फाँसी, फाँसी देने का एक प्राचीन तरीका
सूली के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- प्राणदण्ड देबाक एक प्रकारक बरछी
- प्राणदण्ड
Noun
- stake.
- punishment of hanging on spike.
सूली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा