सूम

सूम के अर्थ :

सूम के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • कंजूस, कृपण, मितब्ययी;

    उदाहरण
    . 'नि करना खरच यो सूम बड़ी रोनी'

  • नहीं करते खर्च ये कंजूस बने रहते हैं

सूम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a miser

Adjective

  • penurious, miser, niggardly

सूम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूध
  • सोमवार, चंद्रवार
  • चंद्रमा
  • जल, पानी
  • आकाश
  • स्वर्ग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फूल, पूष्प

अरबी ; विशेषण

  • जो धन का भोग या व्यय न करे और न ही किसी को दे, कृपण, कंजूस, बखील

    उदाहरण
    . मरै सूम जजमान मरै कटखन्ना टट्टू । मरै कर्कसा नारि मरै की खसम निखट्टू ।


अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लशुन, लहसुन

सूम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सूम के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कंजूस व्यक्ति

सूम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कंजूस व्यक्ति

सूम के गढ़वाली अर्थ

सोम, सोमड़ो

विशेषण

  • कंजूस, कम खर्च करने वाला

Adjective

  • a miser, tight fisted.

सूम के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • कृपण, लोभी, जिसमें खर्च करने की हिम्मत न हो

सूम के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • कजूस , लोभो , लालची

    उदाहरण
    . कृपन सूम नहि बाद खवाब, बाइ मारिक और ।

  • दूध ; स्वर्ग ; फूल

सूम के मगही अर्थ

अरबी ; विशेषण

  • कंजूस, कृपण, सुमड़ा; समर्थ रहते हुए भी कुछ न देनेवाला; देते-देते कुछ रख लेने वाला या बहुत थोड़ा देने वाला, थुरहत्था

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा