suun meaning in bagheli
सून के बघेली अर्थ
विशेषण
- खाली, रिक्त, निर्जन, सूना
सून के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the act of extracting or pouring out the juice of the Soma plant
- the moon
Adjective
- the act of bearing children, bringing forth young, generation
सून के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रसव, जनन
-
'शून्य'
उदाहरण
. नाम राम को अंक है सब साधन है सून । अंक गए कछु हाथ नहिं अंक रहे दस गून । . तुलसी निज मन कामना चहत सून कहँ सेइ । बचन गाय सबके विविध कहहु पयस केहि देइ । - कली, कलिका
-
फूल, पुष्प, प्रसून
उदाहरण
. चुनते वे सुनि हेतु सून थे । - फल
-
पुत्र
उदाहरण
. नंद सून पद लालन लोभै । रमा रसिकिनी पावति छोभै । . श्री बसुदेव सून है नंद कुमार कहावत ।
विशेषण
- खिला हुआ, विकसित (पुष्प)
-
निर्जन, जनशून्य, सूना, सुनसान, खाली
उदाहरण
. मँदिर सून पिउ अनतै बसा । सेज नागिनी फिर फिर डसा । . हनकु सक्र हमको एहि काला । अब मोहि लगत जगत जंजाला । नहिं कल बिना शेषपद देखे । बिन प्रभु जगत सून मम लेखे । . इहाँ देखि घर सुन चोर मुसन मन लायो । हीरा हेरि निकारि भवन बाहर धरि आयो । - उत्पन्न, जात
-
रहित, हीन
उदाहरण
. निरखि रावण भयावन अपावन महा जानकी हरण करि चलो शठ जात है । भन्यो अति कोप करि हनन की चोप करि लोप करि धर्म अब क्यों न ठहरात हैं । जानि थल सून नृप सूत रमणी हरी करी करणी कठिन अब न बचि जात है । - रिक्त, खाली, शून या शून्य
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का बहुत बड़ा सदाबहार पेड़ जो शिमले के आसपास के पहाड़ों पर बहुत है, इसकी लकड़ी बहुत मजबूत होती है और इमारतों में लगती है, इसे 'चिन' भी कहते हैं
सून के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसून के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसून के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- सूना
सून के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चुप्पी, शांति, सुनसान स्थिति
Noun, Masculine
- silence,peace, tranquility.
सून के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
-
प्रसव ; काली; फूल ; पुत्र
उदाहरण
. उ-मनु मयंकहि शंक लीन्हो सिंहिका के सून । - खिला हुआ; उत्पन्न ; निर्जन, रहित
सून के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- शून्य, सूनापन, एकांत; निर्जन स्थान; अंकगणित का सिफर; आकाश
सून के मैथिली अर्थ
- दे. सुन
सून के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा