सूना

सूना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सूना के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • निर्जन , रीता , खाली

स्त्रीलिंग

  • जिसमें या जिसपर कोई न हो , जनहीन , निर्जन , सुनसान , खाली , जैसे— सूना घर, सूना रास्ता, सूना सिंहासन

    उदाहरण
    . जात हुती निज गोकुल में हरि आवै तहाँ लखिकै मग सूना । तासों कहौं पदमाकर यों अरे साँवरौ बावरे तै हमैं छू ना । . राम कहाँ गए री माता । सून भवन सिंहासन सूनो नाहीं दशरथ ताता ।


पुल्लिंग

  • जिसमें या जिसपर कोई न हो , जनहीन , निर्जन , सुनसान , खाली , जैसे— सूना घर, सूना रास्ता, सूना सिंहासन

    उदाहरण
    . जात हुती निज गोकुल में हरि आवै तहाँ लखिकै मग सूना । तासों कहौं पदमाकर यों अरे साँवरौ बावरे तै हमैं छू ना । . राम कहाँ गए री माता । सून भवन सिंहासन सूनो नाहीं दशरथ ताता ।

सूना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • lonely, desolate
  • empty

सूना के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें या जिसपर कोई न हो , जनहीन , निर्जन , सुनसान , खाली , जैसे— सूना घर, सूना रास्ता, सूना सिंहासन

    उदाहरण
    . जात हुती निज गोकुल में हरि आवै तहाँ लखिकै मग सूना । तासों कहौं पदमाकर यों अरे साँवरौ बावरे तै हमैं छू ना । . राम कहाँ गए री माता । सून भवन सिंहासन सूनो नाहीं दशरथ ताता ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एकांत, निर्जन स्थान

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुत्री , बेटी
  • वह स्थान जहाँ पशु मारे जाते हैं , बूचड़खाना , कसाईखाना
  • मांस का विक्रय , मांस की बिक्री
  • गृहस्थ के यहाँ ऐसा स्थान या चूल्हा, चक्की, ओखली, घड़ा, झाड़ में से कोई चीज जिससे जीवहिंसा की संभावना रहती है , विशेष दे॰ 'पंचसूना'
  • गलशुंडी , जीभी
  • हाथी के अंकुश का दस्ता
  • हत्या , घात , विध्वंसन
  • प्रकाश की किरण (को॰) ९
  • नदी , सरिता (को॰)
  • गले की ग्रंथियों का शोथ (को॰)
  • हाथी की सूँड़ (को॰)
  • मेखला , शृंखला (को॰)

सूना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सूना से संबंधित मुहावरे

  • सूना लगना

    किसी वस्तु या व्यक्ति के अभाव में निर्जीव मालूम होना, उदास मालूम होना

सूना के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • खाली; शून्य |

Adjective

  • desolate, empty,vacant.

सूना के मगही अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • दे. 'सून'

सूना के मालवी अर्थ

  • शून्य, रिक्त, सूनापन, खाली स्थान, खालीपन, निर्जन स्थान।

अन्य भारतीय भाषाओं में सूना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

वीरान - ویران

पंजाबी अर्थ :

उजाड़ - ਉਜਾੜ

सुन्ना - ਸੁੱਨਾ

गुजराती अर्थ :

सूनुं - સૂનું

उज्जड - ઉજ્જડ

कोंकणी अर्थ :

खाली

निर्जन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा