suu.n.Dh meaning in hindi
सूँड़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
हाथी की नाक जो बहुत लंबी होती है और नीचे की ओर प्रायः जमीन तक लटकती रहती है , शुंड , शुडादंड
विशेष
. यह लंबाई में प्रायः हाथी की ऊँचाई तक होती है । इसमें दो नथने होते हैं । हाथी इसी से हाथ का भी काम लेता है । यह इतनी मजबूत होती है कि हाथी इससे पेड़ उखाड़ सकता है और भारी से भारी चीज उठाकर फेंक सकता है । इसी सें वह खाने की चीजें उठाकर मुँह में रखता है और दमकल की तरह पानी फेंकता और पीता है । इससे वह जमीन पर से सूई तक उठा सकता है ।
सूँड़ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसूँड़ के अवधी अर्थ
संज्ञा
- सूँड़
सूँड़ के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हाथी की स्तंभाकार नाक जो नीचे लटकती रहती है, शुंड
सूँड़ के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हाथी की स्तम्भाकार नाक जो नीचे लटकती रहती है; शुड
सूँड़ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हाथी की लम्बी नाक, इसी आकृति की अन्य वस्तु के लिए भी प्रयुक्त
सूँड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा