suup meaning in bhojpuri
सूप के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अनाज साफ करने वाला उपकरण, छाज, फटकना;
उदाहरण
. सूप से चाउर फटकाला।
Noun, Masculine
- reed board,frame for winnowing grains etc.
सूप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a winnowing basket
- soup, broth
सूप के हिंदी अर्थ
संस्कृत, देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
अनाज फटकने का बना हुआ पात्र , सरई या सींक का छाज
उदाहरण
. राजन दीन्हे हाथी रानिन्ह हार हो । भरिगे रतन पदारथ सूप हजार हो । . देखो अदभुत अविगति की गति कैसे रूप धरयो है हो । तीन लोक जाके उदरभवन सो सूप के कोन परयो है हो । - कपड़े या सन का झाडू जिससे जहाज के डेक आदि साफ किए जाते हैं, (लश॰)
- मूँग, मसूर, अरहर आदि की पकी हुई दाल
- एक प्रकार का काला कपड़ा
- दाल का जूस, रसा
- रसे की तरकारी आदि मसालेदार व्यंजन
- बरतन, भांड, भाँड़ा
- रसोइया, पाचक
- वाण, तीर
- मसाला
सूप के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसूप के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसूप से संबंधित मुहावरे
सूप के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अनाज फटकने का सींक का डगरा
सूप के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पछोरने का सूप
सूप के कन्नौजी अर्थ
सूपु
संज्ञा, पुल्लिंग
- रोगयों के लिए साग-सब्जी आदि का रस
- अनाज पछोरने का मोटी सींक आदि से बना पात्र, छाज
सूप के बुंदेली अर्थ
सूपा
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूर्प, सूपा, अनाज फटकारने का बाँस का बना छिछला पात्र,
सूप के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
धूपं , बाँस या सिरकी का बना एक औरंग सूबा, उपकरण जिससे अनाज पछोरा या फटका जाता है ; दाल या सब्जी का जूस ; बर्तन; रसोइया ; तीर; एक प्रकार का काला कपड़ा
उदाहरण
. रगमगे मखमल जगमगे जमींदोज और सब जे वे देस सूप सकलात हैं ।
सूप के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- बांस की तिल्ली या सिरकी की सींक का बना एक उपकरण जिससे अनाज पछोरते हैं; बाँस का सूपनुमा साधन जिसपर अर्ध्य की सामग्री सजाते हैं, कोलसुप -
सूप के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- डगरा, अन्न फटकबाक बाँसक पात्र
Noun
- winnowing basket.
सूप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा