सूरत

सूरत के अर्थ :

सूरत के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, संस्कृत, अरबी, देशज ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • अनुकूल, मेहरबान, कृपालु
  • एक प्रकार जहरीला पौधा जो दक्षिण हिमा- लय, आसाम, बरमा, लंका, पेराक और जावा में होता है, इसे चोरपट्टा भी कहते हैं, विशेष दे॰ 'चोरपट्ट'
  • कुरान का कोई प्रकरण
  • बंबई प्रदेश के अंतर्गत एक नगर
  • सुध, स्मरण, ध्यान, याद, विशेष दे॰ 'सुरति', जैसे,—सब आनंद में ऐसे मग्न थे कि कृष्ण की सूरत किसी को भी न थी, —लल्लू (शब्द॰)
  • रूप , आकृति , शक्ल

    उदाहरण
    . इनकी सूरत तो राजकुमारी की सी है । . मन धन लै दृग जौहरी, चले जात वह बाट । छवि मुकता मुकते मिलै जिहि सूरत की हाट ।

  • शांत, सीधा
  • छवि , शोभा , सौंदर्य

    उदाहरण
    . साँवली सूरत तुमारी साँवले । जब हमारी आँख में है घूमती ।

  • उपाय , युक्ति , ढंग , तदबीर , ढब

    उदाहरण
    . जाड़े में उनके जीने की कौन सूरत थी । . कोई उम्मीद बर नहीं आती, कोई सूरत नजर नहीं आती । मौत का एक दिन मुऐयन है, नींद क्यों रात भर नहीं आती ।

  • अवस्था , दशा , हालत , जैसे—उस सुरत में तुम क्या करोगे

    उदाहरण
    . आपको खयाल न गुजरे कि हमारी किसी सूरत में तह- कीर हुई ।

सूरत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सूरत से संबंधित मुहावरे

सूरत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुखाकृति, स्मरण, याद, सुध, शक्ल, चित्र सुन्दरता

सूरत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुखाकृति, शक्ल, आकार |

Noun, Feminine

  • contenance, face, appearance.

सूरत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दिखावट, शक्ल, आकृति, बनक

सूरत के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रूप, शक्ल , आकृति , सूरति

    उदाहरण
    . धोई ऐसी सूरत बिसूरत सी सेज बीच ।

सूरत के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • शोभा, सुंदरता; शक्ल; रूप; तरीका, उपाय; हालत, दशा; (स्मृति) सुध, सुरति

सूरत के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • रूप, आकृति, मुखमण्डल, शकल, उपाय।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा