सूरी

सूरी के अर्थ :

सूरी के मैथिली अर्थ

  • दे. सूड़ि

सूरी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाला

    उदाहरण
    . पटक्यो कंस ताहि गति रूरी । धेनुक भिरयौ तबै गहि सूरी ।

  • विद्वान्, पंडित्, आचार्य

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विदुषी, पंडिता
  • सूर्य की पत्नी
  • पांडु की पत्नी और युधिष्ठिर, अर्जुन एवं भीम की माता, कुंती
  • राई, राजसर्षप

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'सूली'

    उदाहरण
    . नृप कह देहु चोर कहँ सूरी । संतवेष यह चोर कसूरी । तुरत दूत पुर बाहिर लाई । सूरी महँ दिय मुनिहिं चढ़ाई ।

सूरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सूरी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सूरी के अवधी अर्थ

विशेषण

  • अंधा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूली

सूरी के कन्नौजी अर्थ

  • मृत्युदंड देने का एक तरीका

सूरी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • आचार्य , विद्वान व्यक्ति ; भला आदमी
  • विदुषी स्त्री; सूर्य पत्नी; कुंती ; राई; सूली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा