suuvaa meaning in braj

सूवा

सूवा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - सुवा

सूवा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'शुक'

सूवा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तोता, सुग्गा, सूआ

    उदाहरण
    . सारो सूवा कोकिल बोलत बचन रसाल । सुंदर सबकौं कान दे बृद्ध तरुन अरु बाल । . सूवर, एक संदेसड़उ, वार सरेसी तुभझ ।

  • फारसी संगीत के अनुसार २४ शोभाओं में से एक
  • शुक की तरह हरा रंग, (लश॰)

    उदाहरण
    . सूवा पाग केसरिया जामा जापर गजब किनारी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा