सूज़ाक

सूज़ाक के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

सूज़ाक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • gonorrhoea

सूज़ाक के हिंदी अर्थ

सोज़ाक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूत्रेंद्रिय का एक प्रदाहयुक्त रोग जो दूषित लिंग और योनि के संसर्ग से उत्पन्न होता है, जनन इंद्रिय का एक रोग जिसमें उसके अंदर घाव हो जाता है, औपसर्गिक प्रमेह

    विशेष
    . इस रोग में लिंग का मुँह और छिद्र सूज जाता है; ऊपर की खालर सिमट जाती हे तथा उसमें खुजली और पीड़ा होती है। मूत्रनली में बहुत जलन होती है और उसे दबाने से सफे़द रंग का गाढ़ा और लसीला मवाद निकलता है। यह पहली अवस्था है। इसके बाद मूत्रनली में घाव हो जाता है, जिससे मूत्रत्याग करने के समय अत्यंत कष्ट और पीड़ा होती है। इंद्रिय के छेद में से पीब के समान पीला गाढ़ा या कभी-कभी पतला स्राव होने लगता है। शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों में पीड़ा होने लगती है। कभी-कभी पेशाब बंद हो जाता है या रक्तस्राव होने लगता है। स्त्रियों को भी इससे बहुत कष्ट होता है, पर उतना नहीं जितना पुरुषों को होता है। इसका प्रभाव गर्भाशय पर भी पड़ता है जिससे स्त्रियाँ बंध्या हो जाती हैं।

    उदाहरण
    . चिकित्सक ने सूज़ाक से पीड़ित रोगी को कुछ जरूरी सुझाव दिए।

सूज़ाक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सूज़ाक के मालवी अर्थ

सूजाक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूत्रेन्द्रिय का एक रोग जिसमें उसे अन्दर घाव हो जाता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा