सवाद

सवाद के अर्थ :

सवाद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वाद, जायका

Noun, Masculine

  • taste, relish.

सवाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • taste
  • flavour, relish

सवाद के हिंदी अर्थ

स्वाद

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पदार्थ के खाने या पीने से रसनेंद्रिय को होनेवाला अनुभव , जायका , जैसे,—(क) इसका स्वाद खट्टा है या मीठा, यह तुम क्या जानो , (ख) आज भोजन में बिलकुल स्वाद नहीं है
  • काव्यगत रसाननभूति या आनंद , काव्य में चमत्कार सौंदर्य , जैसे,—उनकी कविता ऐसी सरस और सरल होती है कि सामान्य जन भी उसका स्वाद ले सकते हैं
  • मजा , जैसे,—जान पड़ता है,आपको लड़ाई झगड़े मे बड़ा स्वाद मिलता है , क्रि॰ प्र॰—लेना , —मिलना
  • चाह , इच्छा , कामना

    उदाहरण
    . द्विज अरपहिं आसिरबाद पढ़ि । नमत तिन्है अहलाद मढ़ि । नृप लसेउ सुरथ जय स्वाद चढ़ि । करत सिंह सम नाद बढ़ि । . गंधमाद रन स्वाद चल्यो घन सरिस नाद करि । लै द्विज आसिरवाद परम अहलाद हृदय भरि ।

  • मीठा रस , (डिं॰)
  • खाने-पीने की चीज़ मुँह में पड़ने पर उससे जीभ को होने वाला अनुभव

    उदाहरण
    . वह स्वाद ले-लेकर खा रहा है । . बुखार की वजह से राम के मुँह का स्वाद बिगड़ गया है ।

  • किसी बात में रुचि होने के कारण उससे मिलने वाला या लिया जाने वाला सुख
  • भोजन आदि खाने-पीने पर जीभ को होने वाला रसानुभव; ज़ायका; लज्जत; रसानुभूति
  • {ला-अ.} किसी बात में होने वाली रुचि अथवा उससे मिलने वाला आनंद; लुत्फ़; मज़ा
  • {ला-अ.} किसी रचना के काव्यगत सौंदर्य से प्राप्त होने वाला आनंद
  • किसी काम, चीज या बात से प्राप्त होनेवाला आनन्द, रसानुभूति, मजा, सुख, जैसे-उन्हें दूसरों की निन्दा करने में बहुत स्वाद आता है, क्रि० प्र०-आना, -मिलना, लेना, मुहा०-स्वाद चखाना = किसी को उसके किये हुए अनुचित कार्य का दंड देना, बदला लेना, जैसे-मैं भी तुम्हें इसका स्वाद चखाऊँगा
  • कोई चीज खाने या पीने पर जबान या रसनेन्द्रिय को होनेवाली अनुभूति, जायका, (टेस्ट) जैसे-नींबू का स्वाद खट्टा होता है
  • मधुर रस, मीठा रस
  • मधुरता, मिठास

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'स्वाद'

सवाद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सवाद से संबंधित मुहावरे

  • स्वाद चखाना

    किसी को उसके किए हुए अपराध का दंड देना , बदला लेना , जैसे,—मैं तुम्हें इसका स्वाद चखाऊँगा

सवाद के अंगिका अर्थ

स्वाद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रसानुभूति, इच्छा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वाद

सवाद के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • स्वाद, आनंद, मजा

सवाद के कन्नौजी अर्थ

स्वाद, स्वादु

संस्कृत ; विशेषण

  • स्वादयुक्त, जायकेदार. 2. रुचिकर. 3. मीठा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वाद

सवाद के ब्रज अर्थ

स्वाद

पुल्लिंग

  • जायका , रसानुभूति , आनंद , मजा

    उदाहरण
    . किंचित स्वाद स्वान-बानर ज्यों घातक कपटी गुरुद्रोही।

सवाद के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • किसी वस्तु के खाने या पीने से जीभ को उसके बारे में होनेवाला अनुभव; इच्छा, चसका; आनंद, मुग्ध होने का भाव

सवाद के मैथिली अर्थ

स्वाद, सुआद, स्वादु

संज्ञा

  • खएबामे रसात्मक गुण

  • खएबा-पीबामे रोचक, सोअदगर

Noun

  • taste.

  • tasteful.

सवाद के मालवी अर्थ

विशेषण

  • स्वाद।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा