स्वामि

स्वामि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - स्वामी

स्वामि के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पति, मालिक, स्वामी; संन्यासी

Noun, Masculine

  • husband, owner, master, lord, Almighty God; an ascetics.

स्वामि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • master, lord
  • proprietor, owner
  • husband
  • a title used with the name of saints and ascetics (as स्वामी दयानंद)

स्वामि के हिंदी अर्थ

स्वामी, सुआमी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जिसके आश्रय में जीवन निर्वाह होता हो, वह जो जीविका चलाता हो, मालिक, प्रभु, अन्नदाता, जैसे,—वे मेरे स्वामी हैं, मैं उनका नमक खाता हूँ, उनकी आज्ञा का पालन करना मेरा परम धर्म है
  • (पुराण) ईश्वर
  • धर का कर्ताधर्ता, घर का प्रधान पुरुष, जैसे —वे ही इस घर के स्वामी हैं, उनकी आज्ञा के बिना कोई काम नहीं हो सकता
  • {अ-अ.} पति; ख़ाबिंद
  • स्वत्वाधिकारी, मालिक, जैसे,—इस नाट्यशाला के स्वामी एक बंगाली सज्जन हैं
  • अधीपति अधीश; प्रभु
  • पति, शौहर
  • किसी वस्तु या पदार्थ का मालिक या अधिकारी; धारक; हकदार; (ओनर)
  • ईश्वर, भगवान्
  • घर का प्रधान या मुखिया
  • राजा, नरपति
  • ज्ञान के किसी अनुशासन में विद्वान
  • कांर्तिकेय
  • सेनानायक
  • साधु, संन्यासी और धर्माचार्यों की उपाधि, जैसे,—स्वामी शंकराचार्य स्वामी दयानंद, तैलंग स्वामी, श्रीधर स्वामी
  • साधु, संन्यासी और धर्माचार्यों की उपाधि
  • सेना का नायक,
  • साधु, संतों आदि के लिए संबोधन

    उदाहरण
    . आज हमारे गाँव में स्वामी माधवानंद पधारे हैं ।

  • शिव
  • वह जिसे किसी वस्तु आदि पर पूरे और सब प्रकार के अधिकार प्राप्त हों
  • विष्ण
  • स्त्री की दृष्टि से उसका विवाहित पुरुष
  • गरुड़
  • वात्स्यायन मुनि का एक नाम
  • गत उत्सर्पिणी के ११वें अर्हत् का नाम
  • घर का प्रधान व्यक्ति
  • गुरु, आचार्य
  • वह जिसे किसी वस्तु पर पूरे और सब प्रकार के अधिकार प्राप्त हों, धनी, मालिक (ओनर, प्रोप्राइटर)
  • देवता का विग्रह, देवमूर्ति
  • मंदिर, देवालय

विशेषण

  • जिसे स्वत्वाधिकार हो, स्वत्वप्राप्त

स्वामि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्वामि के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

स्वामि के अंगिका अर्थ

स्वामी, सुआमी

विशेषण

  • मालिक, पति, प्रभु राजा

स्वामि के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पति, मालिक,स्वामी, जिसे स्वत्व प्राप्त हो, प्रभु, नरेश, घर का मुखिया

स्वामि के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • स्वामी , प्रभु , मालिक

    उदाहरण
    . जाहु बालक छाँड़ि जमुना स्वामि मेरो जागि है।

स्वामि के मैथिली अर्थ

स्वामी

संज्ञा

  • मालिक, प्रभु
  • पति
  • संन्यासी, सन्त

Noun

  • master, owner, proprietor.
  • husband.
  • saint.

अन्य भारतीय भाषाओं में स्वामी के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ख़ाविंद - خاوند

मालिक - مالک

कोंकणी अर्थ :

मालक

घोव

घरकार

पंजाबी अर्थ :

मालक - ਮਾਲਕ

गुजराती अर्थ :

स्वामी - સ્વામી

मालिक - માલિક

पति - પતિ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा