स्वाँग

स्वाँग के अर्थ :

स्वाँग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुखौटा धारण करना, परिरूप बदलना, मालवी नाट्य प्रकार।

स्वाँग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • mimicry
  • farce, sham

स्वाँग के हिंदी अर्थ

स्वांग, सुवाँग, सवाँग

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कृत्रिम या बनावटी वेश जो अपना रूप छिपाने अथवा दूसरे का रूप बनाने के लिये धारण किया जाय , भेस , रूप

    उदाहरण
    . हिलि मिलि करत सवाँग सभा रसकेलि हो। नाउनि मन हरखाइ सुगंधन मोलि हो। . कै इक स्वाँग बनाइ कै नाचै बहु बिधि नाच । रीझत नहिं रिझवार वह बिना हिये के साँच । . अब चलो अपने अपने स्वाँग सजें ।

  • मजाक का खेल या तमाशा , नकल

    उदाहरण
    . बहु बासना विविध कंचुकि भूषण लोभादि भरचौ । चर अरु अचर गगन जव थल में कौन र्स्वाग न करचौ । . पै बहु विस्तृत ठाठ बाट निसि नाच स्वाँग सब । धन अधिकाई के अर लंपटता करतब के ।

  • धोखा देने को बनाया हुआ कोई रूप , जैसे,—वह बीमार नहीं है; उसने बीमारी का स्वाँग रचा है
  • वह जुलूस जो होली पर निकलता है और जिसमें हास्यजनक वेशभूषा धारण की जासी है , क्रि॰ प्र॰—रचना
  • किसी के अनुरूप धारण किया जानेवाला बनावटी वेष या रूप
  • किसी को धोखा देने के लिए बनाया हुआ रूप या किया जाने वाला काम
  • किसी के अनुरूप धारण किया जानेवाला बनावटी वेष या रूप

    उदाहरण
    . इन्द्र ने गौतम ऋषि का स्वाँग रचकर अहिल्या का सतीत्व भंग किया ।

  • किसी को धोखा देने के लिए बनाया हुआ रूप या किया जाने वाला काम
  • अपना ही अंग
  • लोकनाट्य का अत्यंत लोकप्रिय रूप; नकल
  • गाँवों में प्रायः समूह नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया जाने वाला खेल-तमाशा
  • ढोल-मजीरों के साथ युग्म बनाकर नाचने-गाने और हँसी-ठिठोली करने वाले कलाकारों की प्रस्तुति
  • करतब
  • जैसा न हो वैसा होने का नाटक करना; अभिनय; बहुरुपियापन; छद्मवेश; रूपांतर
  • स्वाँग
  • किसी दूसरे की वेश-भूषा अपने अंग पर इसलिए धारण करना कि देखने में लोगों को वही दूसरा व्यक्ति जान पड़े
  • अपना ही अंग
  • अपना शरीर , अपना अंग

स्वाँग से संबंधित मुहावरे

  • स्वाँग लाना

    धोखा देने या कोई कपटपूर्ण व्यवहार करने के लिए कोई रूप धारण करना

स्वाँग के अंगिका अर्थ

स्वांग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हँसी मजाक या धोखा देने के लिए बनया हुआ दूसरे का रूप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपना ही अंग

स्वाँग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हँसी मजाक या धोखा देने के लिए बनाया हुआ दूसरे का रूप 2. हँसी मजाक का खेल तमाशा 3. होली आदि पर निकाला जाने वाला हास्यजनक वेषभूषा वाला जुलूस

स्वाँग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेस, रूप; नकल जैसे अभिनय करने के लिए किसी पात्र का रूप या ढंग धारण करना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाटक, मुखौटा लगाकर किसी का नकली वेश, अभिनय; बहाना; मनोरंजन या किसी को डराने के लिये बनाया गया हास्यास्पद या भयानक वेश

Noun, Masculine

  • caricature, imitating someone.

Noun, Masculine

  • drama, disguise in mask, a pretence, a false drama, a mimic, act of impersonating.

स्वाँग के बुंदेली अर्थ

सुआँग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वाँग, नकली बेशभूषा, प्रहसन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रहसन, किसी का वेष धारण करके विदूषक बनने की क्रिया, विचित्र वेशभूषा करने की क्रिया

स्वाँग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बनावटी वेश

    उदाहरण
    . दर दर लोभ लागि लिए डोलति नाना स्वांग बनावें ।

  • परिहास पूर्ण तमाशा , नकल , खेल

स्वाँग के भोजपुरी अर्थ

सवांग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परिवार का पुरुष सदस्य;

    उदाहरण
    . राजू के घर ढेर सवांग बाड़े।

Noun, Masculine

  • male member of a family.

स्वाँग के मगही अर्थ

सवांग

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'समांग'
  • बनावटी वेष; बहुरुपियापन; खेल, तमाशा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा