svaarth meaning in angika
स्वार्थ के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अपना उद्देश्य, अपना लाभ
स्वार्थ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- selfishness
- self-interest
Adjective
- a personal interest
- useful, beneficial
स्वार्थ के हिंदी अर्थ
स्वारथ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
'स्वार्थ'
उदाहरण
. सुर नर मुनि सबके यह रीती । स्वारथ लागि करहि सब प्रीती । - अपना उद्देश्य या प्रयोजन
- स्वयं का हित; मतलब; गरज़; प्रयोजन; लाभ
- अपना उद्देश्य , अपना मतलब , अपना प्रयोजन , जैसे,—वह ऊपर से उनका मित्र बनकर भीतर ही भीतर स्वार्थ साधन कर रहा है
- वह सोच जो केवल अपने हित के लिए हो
-
अपना लाभ , अपनी भलाई , अपना हित , जैसे॰—(क) इसमें उसका स्वार्थ है, इसी से वह इतनी दौड़धूप कर रहा है , (ख) वह अपने स्वार्थ के लिये जो चाहे सो कर सकता है , (ग) वे जिस काम में अपने स्वार्थ की हानि देखते हैं, उसमें कभी नहीं पड़ते
विशेष
. यह -
अपना उद्देश्य या प्रयोजन
उदाहरण
. यहाँ आने के पीछे श्याम का कुछ स्वार्थ है । - अपना धन
- शब्द का अपना अर्थ , अभिधार्थ , वाच्यार्थ (को॰)
- अपना अर्थ या उद्देश्य, अपना मतलब
- अपना हित साधने की उग्र भावना
संस्कृत ; विशेषण
- अपने ही स्वार्थ में रुचि रखनेवाला, स्वार्थपरायण
- सार्थक, सफल, जैसे,—आपका दर्शन पाय जन्म स्वार्थ किया, —लल्लू (शब्द॰)
- किसी चीज़ का उचित उपयोग, व्यर्थ जाने वाला भोजन खा कर ख़त्म करना
- अपना अर्थ रखनेवाला, वाच्यार्थ से युक्त
- जिसका कोई निजी मतलब या प्रयोजन हो
- बहु अर्थ या शब्दयुक्त
स्वार्थ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएस्वार्थ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएस्वार्थ से संबंधित मुहावरे
स्वार्थ के ब्रज अर्थ
स्वारथ, स्वारथु
पुल्लिंग
- अपना मतलब , खुदगर्जी
-
अपना लाभ , मतलब
उदाहरण
. स्वारथु सुकृतु न श्रम वृथा, देखि विहंग बिचारि ।
स्वार्थ के भोजपुरी अर्थ
सवारथ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
स्वार्थ, प्रयोजन;
उदाहरण
. कपड़ा पेन्ह के सवारथ सधा लेनी।
Noun, Masculine
- self-interest, motive.
स्वार्थ के मगही अर्थ
सवारथ
अरबी ; संज्ञा
- अपना मतलब साधने की वृत्ति, अपना उद्देश्य या निजी हित या भलाई
स्वार्थ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अपन हित
- प्रयोजन, कामना
Noun
- self-interest;selfishness.
- wish, purpose.
अन्य भारतीय भाषाओं में स्वार्थ के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
गरज - ਗਰਜ
मतलब - ਮਤਲਬ
गुजराती अर्थ :
स्वार्थ - સ્વાર્થ
उर्दू अर्थ :
ख़ुद-ग़रज़ी - خودغرضی
ख़ुदकामी - خودکامی
ख़ुद-मतलबी - خود مطلبی
कोंकणी अर्थ :
स्वार्थ
स्वार्थ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा