स्वच्छ

स्वच्छ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - सोछ

स्वच्छ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें किसी प्रकार की मैल या गंदगी आदि न हो, निर्मल, साफ
  • जिसमें कोई अशुद्धि या गंदगी न हो; साफ़; निर्मल; धुला हुआ
  • उज्वल, शुभ्र
  • अकलुष; विशोधित
  • स्पष्ट, साफ
  • शुभ्र; उज्ज्वल; चमकदार
  • स्वस्थ, निरोग
  • शुद्ध; पवित्र
  • शुद्ध, पवित्र
  • {ला-अ.} स्वस्थ; निरोग; सुंदर
  • सुंदरता से युक्त, सौंदर्यपूर्ण
  • {व्यं-अ.} निश्छल; स्पष्ट
  • निष्कपट
  • मेघ से रहित

    उदाहरण
    . रात का समय था और स्वच्छ गगन में तारे स्पष्ट दिखाई दे रहे थे ।

  • (द्रव) जिसमें तलछट न हो
  • जिसमें किसी प्रकार का मल या दोष न हो
  • जो मैला न हो या धुला हो
  • जो घटा, कोहरे आदि से आच्छादित न हो
  • उज्ज्वल, शुभ, चमकीला
  • जिसमें किसी प्रकार की मैल या गंदगी न हो, निर्मल, साफ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिल्लौर, स्फटिक
  • बेर, बदरी वृक्ष
  • मोती, मुक्ता
  • अभ्रक, अबरक
  • सोनामाखी, स्वर्णमाक्षिक
  • रूपामाखी, रौप्यमाक्षिक
  • विमल नामक उपधातु, शुद्ध खटिका या खड़िया
  • सोने और चाँदी का मिश्रण

क्रिया-विशेषण

  • साफ साफ, सुस्पष्ट स्वच्छ

    उदाहरण
    . ऐसा इष्ट सँभारिये चरनदास कहि सोछ ।

स्वच्छ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्वच्छ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • clean, clear, neat
  • pure
  • transparent

स्वच्छ के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • निर्मल , साफ , शुभ्र

    उदाहरण
    . स्वच्छ सेज में 6 मुख निकसत गयौ तिमिर मिटि ते बुर० १०/२०३


पुल्लिंग

  • बिल्लौर पत्थर ; मोती; अबरक

स्वच्छ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • साफ़

Adjective

  • clear.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा